लाडली श्यामा जू रखलो मुझे बरसाने

लाडली श्यामा जू रखलो मुझे बरसाने में

लाडली श्यामा जू,
रखलो मुझे बरसाने में, लाडली श्यामा जू,
रखलो मुझे बरसाने में,
मन लगता ना,
मेरा ज़माने में,
लाडली श्यामा जू,
रखलो मुझे बरसाने में।

ये जो रिश्ते हैं,
सब फन्दें है,
मोह माया में,
सब अन्धें है,
क्या पाप लगेगा,
भुल जाने में,
लाडली श्यामा जू,
रखलो मुझे बरसाने में।

तेरी कृपा से,
बन्धंन छुटा है,
तेरी करूणा से,
भ्रम टुटा है,
आनंन्द मिलेगा,
बरसानें में,
लाडली श्यामा जू,
रखलो मुझे बरसानें में।

पागल ने ये राज़ जाना है,
धसका ने ये पहचाना है,
मोहन भी मिलेगा बरसानें में,
लाडली श्यामा जू,
रखलो मुझे बरसानें में।
 



लाडली श्यामा जू रख लो मुझे बरसाने में | Rakh Lo Mujhe Barsane | 11.4.2021 | छतरपुर दिल्ली | #बाँसुरी

Next Post Previous Post