मैया एक बार तो आजा अँगना में

मैया एक बार तो आजा अँगना में

मैया ओढ़ चुनरिया लाल,
एक बार तो आजा अंगना में,
एक बार तो आजा अंगना में,
एक बार तो आजा अंगना में,
मैया ओढ़ चुनरिया लाल,
एक बार तो आजा अंगना में।

मां हमने ज्योत जलाई है,
दर्शन की आस लगाई है,
करूं विनती बारंबार,
एक बार तो आजा अंगना में,
मैया ओढ़ चुनरिया लाल,
एक बार तो आजा अंगना में।

मेरी खाली झोली भर देना,
भक्तों को दर्शन दे देना,
मेरा हो जाए बेड़ा पार,
एक बार तो आजा अंगना में,
मैया ओढ़ चुनरिया लाल,
एक बार तो आजा अंगना में।

तेरी शेर सवारी मन भाई,
भक्तों की लाज बचा माई,
इनके भर दो भंडार,
एक बार तो आजा अंगना में,
मैया ओढ़ चुनरिया लाल,
एक बार तो आजा अंगना में।

मां तुम बिन कौन सहारा है,
जग में ना कोई हमारा है,
कहूं तुमसे बारंबार,
एक बार तो आजा अंगना में,
मैया ओढ़ चुनरिया लाल,
एक बार तो आजा अंगना में।
 




|| मैया एक बार तो अजा अँगना में || MAIYA EK BAR TO AJA ANGNA ME || #navratregeet #devigeet

Next Post Previous Post