मैया मेरी लेती है सब कुछ संभाल

मैया मेरी लेती है सब कुछ संभाल

दुष्टों की काल,
भक्तों पे कृपाल,  
सारी विपदा को,
देती है टाल,
मैया मेरी लेती है,
सब कुछ संभाल,
हाँ मैया मेरी लेती है,
सब कुछ संभाल।

सारी बलाओं से,
रक्खे बचाके,
आंचल मे अपने,
रक्खे छुपा के,
शक्ति है माँ की कमाल,
मैया मेरी लेती है,
सब कुछ संभाल,
हाँ मैया मेरी लेती है,
सब कुछ संभाल।

चरणों में माँ के,
है स्वर्ग सा सुख,
माँ है जहां वहाँ,
टिकता नहीं दुख
खुद बन जाती है ढाल,
मैया मेरी लेती है,
सब कुछ संभाल,
हाँ मैया मेरी लेती है,
सब कुछ संभाल।

दुष्टों की काल,
भक्तों पे कृपाल,  
सारी विपदा को,
देती है टाल,
मैया मेरी लेती है,
सब कुछ संभाल,
हाँ मैया मेरी लेती है,
सब कुछ संभाल।
 


Meri Maiyya Leti Hai Sab Kuch Sambhal | Mata Rani ke Bhajan | Latest Devi Maa songs

Next Post Previous Post