मेरा खाटू से बुलावा आयेगा
मेरा खाटू से बुलावा आयेगा
मेरा खाटू से बुलावा आयेगा,श्याम बाबा मुझे भी बुलायेगा,
मेरा खाटू से बुलावा आयेगा,
श्याम बाबा मुझे भी बुलायेगा।
सबको देखूं मैं खाटू जाते हुए,
जाकर के दुखड़े मिटाते हुए,
दुख मेरा भी समझ प्रभु आयेगा,
श्याम बाबा मुझे भी बुलायेगा,
मेरा खाटू से बुलावा आयेगा,
श्याम बाबा मुझे भी बुलायेगा।
हार गया अब सम्भालो मुझे,
खाटू में अपने बुला लो मुझे,
हारे को सहारा मिल जायेगा,
श्याम बाबा मुझे भी बुलायेगा,
मेरा खाटू से बुलावा आयेगा,
श्याम बाबा मुझे भी बुलायेगा।
अवगुण है हज़ारों ये जाने भरत,
बालक हम तेरे तू है मेरा जनक,
मेरी नैया को किनारा मिल जायेगा,
श्याम बाबा मुझे भी बुलायेगा,
मेरा खाटू से बुलावा आयेगा,
श्याम बाबा मुझे भी बुलायेगा।
मेरा खाटू से बुलावा आएगा | Khatu Se Bulawa Aayega | Baba Khatu Shyam Latest Bhajan | Bharat Sharma