मेरा शाम सलोना है, कितना सोना, मेरा शाम सलोना है, कितना सोना, जिसकी है छबी बाकी है, बाके कमल नयन, अधरों पे धरी मुरली, गालो पे लगा माखन, मेरा शाम सलोना है, कितना सोना, मेरा शाम सलोना है, कितना सोना।
सावली सी सूरत है, मोहिनी सी मूरत है, हो सावली सी सूरत है, मोहिनी सी मूरत है,
इस छबी के दर्शन की, सभी को जरुरत है, है घुंगराली अलके, मयूरपंख झलके, कर्ण कुण्डलों में, कोटि सूर्य दमके, माथे पर चंद्र तिलक है, मुख है जैसा पूनम, मेरा शाम सलोना है, कितना सोना, मेरा शाम सलोना है, कितना सोना, शाम सलोना है, कितना सोना।
मधुर मधुर मुस्कराये, मधुर मधुर मुस्कराये,
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
मधुर मधुर मुस्कराये, सभी को रिझाये, मोहन के समंमोहन से, कौन बच पाए, के दर्शन से आखियाँ, हटे न हटाए, रूप सावरे का, बावरा बनाये, प्यारा घनश्याम मेरा, मधुराधिपति मधुरम, मेरा शाम सलोना है, कितना सोना, मेरा शाम सलोना है, कितना सोना।
मुरली धर मनमोहन, नंदलाला शाम गोपाला,
जोगियों का जोग हैं, प्रेमियों की प्रीत है, जोगियों का जोग हैं, प्रेमियों की प्रीत है, किसी का सखा है तो, किसी का मनमीत है है राधा का मोहन, वो मीरा का गिरधर, यशोदा का लाला, वो गोकुल का ग्वाला, हर का भी वही हरी है, हर प्राणी का भगवन, मेरा शाम सलोना है, कितना सोना, मेरा शाम सलोना है, कितना सोना।
जिसकी है छबी बाकी है, बाके कमल नयन, अधरों पे धरी मुरली, गालो पे लगा माखन, मेरा शाम सलोना है, कितना सोना, मेरा शाम सलोना है, कितना सोना, मेरा शाम सलोना है, कितना सोना, मेरा शाम सलोना है, कितना सोना।
Mera Shyam Salona Hai Kitna Sona - Krishna Bhajan | Bhakti Song | Krishna Songs | Kanha Ji Ke Bhajan