नैना लगे जब मोहन से, नैना को कुछ रास ना आये, जान बसे अब वृंदावन में, साँसे भी तेरा गुण गाये।
ना मैं सीता ना शबरी हूँ, ना ही राधा ना मीरा, प्रेम में तोहरे मन लगे, तुमरे बिन जीवन आधा।
मोहे रंग दो, मोहे रंग दो अपने ही रंग में, मोहे ओ सांवरिया,
मैं हुई तेरी दीवानी, बनके बावरिया।
जब से हुआ तेरा, मेरे जीवन मे आगमन, मन हो गया कन्हैया, और तन मेरो वृंदावन, ना मैं हू कोई जग ज्ञानी, मैं तो जानु बस इतना, देखू जब जब तुझको कान्हा, तोसे हटे ना मोरी नज़रिया।
मोहे रंग दो,
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
मोहे रंग दो अपने ही रंग में, मोहे ओ सांवरिया, मैं हुई तेरी दीवानी, बनके बावरिया।
रोज़ सवेरे उठके कान्हा, भोग तुमको लगाऊं, माखन मिश्री जो तू बोले, सब तेरे लिए लाऊं, कन्हैया, खेलु संग मैं दिनभर तेरे, तुझको ही मैं सवारु, ऐसे बन बरसो जीवन में,
तुझमें मैं घुल जाऊँ।
ना मैं सीता ना शबरी हूँ, ना ही राधा ना मीरा, प्रेम में तोहरे मन लगे, तुमरे बिन जीवन आधा।
मोहे रंग दो, मोहे रंग दो अपने ही रंग में, मोहे ओ सांवरिया, मैं हुई तेरी दीवानी, बनके बावरिया।