पराक्रमी परमेश्वर अनंतकाल का पिता
आकाश में,
प्रभु की स्तुति,
पृथ्वी पर शांति,
उद्धारकर्ता जन्मा है,
वह इम्मानुएल,
प्रभु हमारे साथ है।
पराक्रमी परमेश्वर,
अनंतकाल का पिता,
अद्भुत युक्ति करनेवाला,
शांति का राजकुमार,
वो इम्मानुएल,
प्रभु हमारे साथ है।
उसकी प्रभुता बढ़ती रहेगी,
उसके राज्य का अंत न होगा,
वो इम्मानुएल,
प्रभु हमारे साथ है।
हमको बचाने आया जगत में,
प्रेम और सच्चाई लाया जगत में,
वो इम्मानुएल,
प्रभु हमारे साथ है।
PARAKRAMI PARMESHWAR | पराक्रमी परमेश्वर | FILADELFIA MUSIC | HINDI CHRISTIAN SONG
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)