प्रभु आशीष दे और रक्षा करे

प्रभु आशीष दे और रक्षा करे

प्रभु आशीष दे,
और रक्षा करे,
अपने मुख का तेज चमकाए,
और अनुग्रह करे,
प्रभु अपना मुख आपकी,
ओर करे और शान्ति दे,
आमीन आमीन आमीन,
आमीन आमीन आमीन।

प्रभु आशीष दे,
और रक्षा करे,
अपने मुख का,
तेज चमकाए,
और अनुग्रह करे,
प्रभु अपना मुख,
आपकी ओर करे,
और शान्ति दे
आमीन आमीन आमीन,
आमीन आमीन आमीन।

उसका अनुग्रह आप पर हो,
हज़ारों पीड़ियों तक,
घरानों संतानों पर,
उनके बच्चे और,
उनके बच्चों पर,
उसका अनुग्रह आप पर हो,
हज़ारों पीड़ियों तक,
घरानों संतानों पर,
उनके बच्चे और,
उनके बच्चों पर।

उसकी हुजूरी आपके आगे,
और पीछे,
और साथ भी चारों ओर,
आपके अंदर वह साथ है,
हाँ साथ है,
हर भोर को हर शाम को,
आपके आने और जाने में,
विलाप में खुशिओं में भी,
आपकी ओर है,
वह आपकी ओर है,  
आमीन।
 


The Blessing India | Prabhu Ashish De | Filadelfia Youth Movement | Hindi Virtual Choir

Next Post Previous Post