प्रभु तेरे दर पे आये है हम तेरी कृपा पाने

प्रभु तेरे दर पे आये है हम तेरी कृपा पाने

प्रभु तेरे दर पे आये है,
हम तेरी कृपा पाने,
बरसा आशीष हम दीनों पर,
तेरी महिमा गाने।

अंजाने हम इस दुनिया में,
ले चल प्रभु तेरे ही राहों में,
अब है हम तेरे ही हाथों में,
तेरी महिमा गाने,
प्रभु तेरे दर पे आये है,
हम तेरी कृपा पाने,
बरसा आशीष हम दीनों पर,
तेरी महिमा गाने।

इस जहाँ के रूप निशाने,
कर देती है तुझसे पराए,
छोड़ना कभी प्रभु है,
अकेले तेरी महिमा गाने,
प्रभु तेरे दर पे आये है,
हम तेरी कृपा पाने,
बरसा आशीष हम दीनों पर,
तेरी महिमा गाने।

तेरी इच्छा हमको बतलाजा की,
बनाये हमें मन का राजा,
अब न चाहिए हमें हम है,
तेरे तेरी महिमा गाने,
प्रभु तेरे दर पे आये है,
हम तेरी कृपा पाने,
बरसा आशीष हम दीनों पर,
तेरी महिमा गाने।


प्रभु तेरे दर पे आये हैं हम / Hindi Christian devotional song

Next Post Previous Post