रज रज के दीदार तेरा पाना

रज रज के दीदार तेरा पाना

रज रज के दीदार तेरा पाना,
के थोड़ी देर होर ठहर जा,
तेरे रंगा विच मै वी रंग जाना,
के थोड़ी देर होर ठहर जा।

इक ता तु पाइया सी,
लंबिया तरीका,
मसा मसा मुकिया ने,
मेरिया उडीका,
हुन छड्ड दे तु,
आना आना जाना,
के थोड़ी देर होर ठहर जा,
रज रज के दीदार।

मुदता दे बाद आज,
वारी मेरी आई है,
ऐनी छेती जान दी,
तु जीद क्यू लगाई है,
तेरे जलवे नु अखा च वसाना,
के थोड़ी देर होर ठहर जा,
रज रज के दीदार।

अजे ता मै तेरे नाल,
गल्ला वी ना कितिया,
पुछया ना मेरे कोलो,
की की बीतियाँ,
हाल दिला वाला,
तैनू मै सुनाना,
के थोड़ी देर होर ठहर जा,
रज रज के दीदार।

सामने जे बैनी आ ते,
चुप वट लेना ए,
मेरी ना सुन्दा ए,
अपनी ना कहना ए,
गल किते बगैर नहियो जाना,
के थोड़ी देर होर ठहर जा,
रज रज के दीदार।
 


कीर्तन में रौनक लगा देने वाला भजन तेरे रंगा विच में रंग जांवां के थोड़ी देर होर ठहर जा

Next Post Previous Post