राम ने बाली का वध किया

राम ने बाली का वध किया

सुग्रीव को न्याय दिलाने के लिए,
राम ने बाली वध किया,
अंगद को अपनी शरण मे लेकर,
राम ने वालि को मोक्ष दिया,
सुग्रीव को न्याय दिलाने के लिए,
राम ने बाली वध किया।

सुग्रीव वालि थे दो भाई,
ऐसी विकट बिपदा आई,
मायावी वालि की गुफा में,
घमासान हो गई लड़ाई,
रक्त बहता गुफा से आया,
मायावी राक्षस ने शायद,
राजा वालि को मार गिराया,
सुग्रीव के मन मे ऐसा आया,
किष्किंधा की जनता ने,
सुग्रीव को अपना राजा बनाया,
मगर बालि था जिंदा,
उसको बहुत गुस्सा आया,
बाली ने सुग्रीव को भगाया,
राजपाट व उसकी पत्नी को,
सब सुग्रीव से छीन लिया।

सुग्रीव को न्याय दिलाने के लिए,
राम ने बाली वध किया,
अंगद को अपनी शरण मे लेकर,
राम ने वालि को मोक्ष दिया,
सुग्रीव को न्याय दिलाने के लिए,
राम ने बाली वध किया।
 


Ram Ne Bali Ka Vadh Kiya | सुग्रीव और बाली | Popular Shree Ram Bhajan | Ramayan Ram Katha

Next Post Previous Post