राणा पूछे मीरा से| तुम तो राणा जी माफ़

राणा पूछे मीरा से| तुम तो राणा जी माफ़ करना

राणा पूछे मीरा से तू
किसकी दीवानी हो गयी
तुम तो राणा जी माफ़ करना
मुरलिवाले की हो गयी

ज़हर का प्याला राणा जी ने भेजा
अमृत समझ कर पी गयी.
तुम तो राणा जी माफ़ करना …

मैंने मोहन से प्रेम किया है
प्रेम का रोग लगा ही लिया है,
तन की यह सुध बुध खो गयी
मुझको राणाजी ….

सारी सारी रात मोहे नींद ना आवे
काला कन्हैया मेरे सपनो में आवे,
जब सारी दुनिया सो गयी
मुझको राणा जी माफ़ ….
 


|राणा पूछे मीरा से| तुम तो राणा जी माफ़ करना मुरलिवाले की हो गयी|KRISHNA MEERA BHAJAN|BY SD|

Next Post Previous Post