सबसे पहले सारे मन से
सबसे पहले सारे मन से,
प्रभु के राज्यों को,
खोजते ही रहना तुम,
सब कुछ तुमको,
मिल जाएगा।
तुम ये न कहना,
हम क्या खाएंगे,
हम क्या पीएंगे,
हम क्या पहनेंगे,
हम कहाँ रहेंगे।
तेरा परमेश्वर,
वह सब कुछ,
जानता है,
और समय पर,
प्रबन्ध करता है,
पूरा करता है।
तुम सीर्फ यह करना,
सारे मन से,
सारे प्राण से,
सारी शक्ति से,
सारे दिल से।
यीशु से प्रेम करना,
अपने तन से,
अपने धन से,
अपने समय से,
सारे जीवन से।
SABSE PAHLE SAAREY MAN SEY | सबसे पहले सारे मन से | FILADELFIA MUSIC | NEW HINDI CHRISTIAN SONG
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)