सतगुरु सुनो हमारी मोहे कुछ ना चाहिये
सतगुरु सुनो हमारी मोहे कुछ ना चाहिये
कृष्ण जैसा बेटा चाहिये,नाम धरूंगी बनवारी,
मोहे कुछ ना चाहिये,
सतगुरु सुनो हमारी,
मोहे कुछ ना चाहिये।
राधा जैसी बहुअल चाहिये,
सेवा करें हमारी,
मोहे कुछ ना चाहिये,
सतगुरु सुनो हमारी,
मोहे कुछ ना चाहिये।
दो पोती दो पोते चाहिये,
खिली रहे फुलवारी,
मोहे कुछ ना चाहिये,
सतगुरु सुनो हमारी,
मोहे कुछ ना चाहिये
दो कोठी दो बंगला चाहिये,
घूमन को एक गाड़ी,
मोहे कुछ ना चाहिये,
सतगुरु सुनो हमारी,
मोहे कुछ ना चाहिये।
दो गज धरती,
दो गज कपड़ा,
मुक्ति होय हमारी,
मोहे कुछ ना चाहिये,
सतगुरु सुनो हमारी,
मोहे कुछ ना चाहिये।
गुरु भजन | सतगुरु सुनो हमारी मुझे कुछ ना चाहिए | Satguru Suno Hamari Mujhe Kuchh Na Chahiye