तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता

तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता

तेरे एहसान का बदला,
चुकाया जा नहीं सकता,
प्यार ऐसा किया तूने,
भुलाया जा नहीं सकता।

अगर मुझको ना तू मिलता,
बड़ा मुश्किल गुज़ारा था,
जो पहुचा हूँ बुलंदी पर,
जो पहुचा हूँ बुलंदी पर,
मैं एक टूटा सितारा था,
तुझे दुनिया की दौलत से,
तुलाया जा नहीं सकता,
प्यार ऐसा किया तूने,
भुलाया जा नहीं सकता।

मेरी हर स्वास पर बाबा,
फकत अधिकार तेरा है,
मिला जो भी मिला तुमसे,
मिला जो भी मिला तुमसे,
मैं क्या था और क्या मेरा है,
तुझे शब्दों के तरकश में,
सजाया जा नहीं सकता,
प्यार ऐसा किया तूने,
भुलाया जा नहीं सकता।

बड़ी ऊँची तेरी रहमत,
बड़ी छोटी ज़ुबा मेरी,
तुझे श्याम समझ पाऊं,
तुझे श्याम समझ पाऊं,
ऐसी कहाँ उब्बत मेरी,
तेरी कृपा को शब्दों में,
सुनाया जा नहीं सकता,
प्यार ऐसा किया तूने,
भुलाया जा नहीं सकता।

तेरे एहसान का बदला,
चुकाया जा नहीं सकता,
प्यार ऐसा किया तूने,
भुलाया जा नहीं सकता।
 



Shyam Teri Ungali Ne | Kaisa Chakkar Chalaya |श्याम तेरी ऊँगली ने । कैसा चक्कर चलाया

Next Post Previous Post