तेरे खाटू से है थोड़ा सा दूर ये

तेरे खाटू से है थोड़ा सा दूर ये

तेरे खाटू से है थोड़ा सा दूर ये,
तेरा रींगस भी ये खाटू से कम नहीं,
तेरे खाटू से है थोड़ा सा दूर ये,
तेरा रींगस भी ये खाटू से कम नहीं।

घर है यह भी तेरा घर है वह भी तेरा,
दोनों ही धाम में रहता तू सांवरा,
तेरी मूरत लगे दोनों में एक सी,
तेरा रींगस भी यह खाटू से कम नहीं,
तेरे खाटू से है थोड़ा सा दूर ये,
तेरा रींगस भी ये खाटू से कम नहीं।

यह महेंद्र गजेंद्र है बालक तेरे,
हमने देखे नहीं कैसे सेवक तेरे,
यह महेंद्र गजेंद्र है बालक तेरे,
हमने देखे नहीं कैसे सेवक तेरे,
तेरी सेवा में रखते ना कोई कमी,
तेरा रींगस भी यह खाटू से कम नहीं,
तेरे खाटू से है थोड़ा सा दूर ये,
तेरा रींगस भी ये खाटू से कम नहीं।

जो भी रींगस से तेरा उठाते निशान,
उनके संग में तू हमेशा चलता रे श्याम,
जो भी रींगस से तेरा उठाते निशान,
उनके संग में तू हमेशा चलता रे श्याम,
पूरी कर देता उनकी मुरादे सभी,
तेरा रींगस भी यह खाटू से कम नहीं,
तेरे खाटू से है थोड़ा सा दूर ये,
तेरा रींगस भी ये खाटू से कम नहीं।
 



KHATU JAISA RINGUS DHAM || VIKASH KAPOOR || KHATU SHYAM BHAJAN || SCI BHAJAN OFFICIAL

Next Post Previous Post