यीशु मेरे साथ है लिरिक्स Yeshu Mere Sath Hai Lyrics

यीशु मेरे साथ है लिरिक्स Yeshu Mere Sath Hai Lyrics

यीशु‌ मेरे साथ है,
तो फिर डरना क्या,
रक्षक है वो मेरा,
वो ही सहारा,
मुश्किलो में जो,
मेरा हाथ थामेगा,
यीशु को ना मैं,
कभी भुला पाऊंगा।

ना सोना चांदी,
ना कोई बलिदान,
कुछ ना मांगा,
हो गया वो कुर्बान,
यीशु है मेरा,
मजबूत चट्टान,
डर ना रहा,
आंधी आए या तूफान,
हर मुश्किल में,
उसको पास है पाया,
अपने छोड़े साथ,
लेकिन वो ना छोड़ेगा,
मरहम है वो यीशु,
मेरे ज़ख्मों का,
ख्याल रखता है,
वो टुटे दिल का।

मुश्किलो में जो,
मेरा हाथ थामेगा,
यीशु को ना मैं,
कभी भुला पाऊंगा।

अब ना फिकर,
किसी मजबूरी का,
उसने हर चिंता,
अपने ऊपर ले लिया,
उसको लगी चोट,
मिली मुझको चंगाई,
खून से लटका क्रुश,
बना मेरी रीहाई,
जिंदा खुदा का,
है एक ही नाम,
यीशु नाम यीशु नाम,
यीशु नाम।
 


Yeshu mere sath hain Christian lyrics song ll यीशु मेरे साथ है।। Balram kashyap music collection

Latest Bhajan Lyrics
Next Post Previous Post