असाध्य नही कुछ मेरे लिये
असाध्य नहीं कुछ मेरे लिए,
शक्ति देने वाला,
सब करता है संम्भव,
बुद्धि से बढ़कर,
समझ से बढ़कर,
मेरे लिए करता,
है वो उपाय।
साध्य है सब साध्य है,
क्योंकि यीशु,
मेरे संग है सदा।
दुख और मुसीबत के आए तूफान,
नही डरूँगा यीशु मेरा चट्टान,
बुद्धि से बठ़कर आगम्य शांन्ति से,
दिल मेरा भरता है मेरा प्रभु।
शैतान की शक्ति पर पाऊँगा विजय,
वचन की शक्ति से पाऊँगा विजय,
बुद्धि से बढ़कर शाक्ति से भरकर,
जयवन्त करता है मेरा प्रभु।
Asadhya Nahi | अशाध्य नही कुछ मेरे लिये | Christian Hindi songs | Servant of GOD