हे सूर्य हे चन्द्रमा
हे सूर्य हे चन्द्रमा
हे सुर्य हे चंद्रमा,यहोवा के स्तुति करो,
हे जमी हे आशमा,
यहोवा के स्तुति करो।
झुमके गाओ सबको रिझाओ,
गा कर नगमा के रंग,
ऊंचे स्वर से स्तुति करु मैं,
होटो पे लिये यीशु का नाम,
तुम भी गाओ मैं भी गाऊ,
यहोवा के स्तुति करो।
राजाओ का राजा वो यीशु राजा,
सेवा करे उसकी सर्वदा,
उसने बनाया हम सबको,
आओ करे उसकी सजदा,
तुम भी करो मैं भी करु,
यहोवा के स्तुति करो।
Hey Surya Hey Chandrama | हे सूर्य हे चन्द्रमा | Christian song