दुख का कटोरा अगर मेरा प्रभु देगा
दुख का कटोरा,
अगर मेरा प्रभु देगा,
मेरा प्रभु मुझे देगा,
ख़ुशी से लेकर उसे,
हालेलुयाह मैं गाऊंगा।
मेरा प्रभु मेरी हानि,
कभी भी सोचेगा नहीं,
मारे जितना भी वह मुझे,
प्यार उसका उतना गहरा है।
कष्टों का हो चाहे अम्बार,
निंदा का हो तीखा प्रहार,
यीशु तेरी शक्ति से मैं,
सहते हुए पहुंचूंगा पार।
प्रभु तेरे आने का दिन,
शिक्र ही करीब आ रहा,
बाहो में तू लेकर मुझे,
मेरे आंसू को पोछेगा।
Dukh ka katora | दुख का कटोरा | Christian hindi songs | Servant of GOD
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics