ओ मेरे खुदा ओ मेरे प्रभु

ओ मेरे खुदा ओ मेरे प्रभु

ओ मेरे खुदा ओ मेरे प्रभु,
जीवन मेरा सुखी रखना।

दुनिया में जब दुख,
आएगा आएगा,
साथ तू रहना,
प्रभु संभाल लेना।

दुनिया में संकट,
आएगा आएगा,
तेरे वचनों से,
प्रभु शक्ति देना।

दुनिया में तकलीफ,
आएगी आएगी,
धीरज देना,
प्रभु संभाल लेना।

ओ मेरे खुदा ओ मेरे प्रभु | O Mere KhudaO Mere Prabhu | Christian song

Next Post Previous Post