हे शिवेशवर भोले शंकर, सुन लो मेरी पुकार, तेरी महिमा है अपरंपार।
माथे पे चंदा, गंगा जटा में, मृग छाले पर बैठे हैं भोले, हाथों को जोड़ें, आंखों को मीचे, श्रद्धा से शंकर का,
New Bhajan 2023
ध्यान लगाये, दर्शन दे दो हे बागेश्वर, सुन लो मेरी पुकार, तेरी महिमा है अपरंपार।
विभूति लगाते अंगों पे अपने, सर्पों की माला गले में पहने,
चलते हैं लेके भूतों की टोली, भर दो बाबा अब मेरी झोली, सबके पालनहार हो बाबा, कर दो अब तो बेड़ा पार, तेरी महिमा है अपरंपार, महिमा है अपरंपार, तेरी महिमा है अपरंपार।
Hey Shiveshwar Bhole Shankar | Mahadev Songs | Lord Shiva Bhajans | Om Namah Shivaya