ये नफरत की दिवार, क्यूँ एक दूजे से जुड़ा, भाई भाई के खिलाफ, क्यूँ रोता देश मेरा, मेरे वतन की तू ही रजा है,
तेरे भरोसे हिंदुस्तान हैं।
इस देश का खुदा तू है, बच्चों का पिता तू है, जाती पाती धर्म से बड़ा, अब दूर नहीं किसी से, पास है तू हर एक दिल के, साथ तू कभी ना छोड़ेगा।
हम सब एक परिवार, यही है हमारी पहचान, भिन्नताओं में एकता,
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
भारत हमारा है महान, रहम ओ करम से बढ़ते चले है, तेरी वफ़ा से गिर के उठे है, इस देश का खुदा।
मेरे वतन मेरे वतन, क्यूँ है रुका, तेरे गीतों की कहाँ है आवाज, क्यूँ नफ़रत क्यूँ बर्बादियाँ, तेरे जिस्म के टुकड़े, यहाँ गिरे हुए है, मेरे वतन क्यूँ है रुका,
चल साथ मिलकर गाये, गीत नया।
मेरे वतन उठ जाग जा, तेरा समय अब आ गया, मेरे वतन हम एक है, तू प्यार का झंडा उठा।
इस देश की आवाज है हम, आझादी की साझ है हम, मिलकर एक मन होकर गाये, गुलामी से रिहा हुए अब, एकता का अटूट बंधन, प्यार से बदल दे ये जहां।
प्यार से बदल दे ये जहां, प्यार से बदल दे ये देश अपना।
Desh | Bridge Music ft. Sheldon Bangera, Prakruthi Angelina, Aneesh Daniel & Sam Alex Pasula