जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है

जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है

 
जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है Jabse Data Maine Tera Naam

जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है,
जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है।

जिन्दगी में मैंने बड़े दुख उठाये है,
अब आप की शरण में प्रभु हम आये है,
मिट गयी तकलीफ अब आराम हुआ है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है।

तेरे बिना दाता मेरा कोई नहीं है,
तेरे दर बिना अब कोई ठौर नहीं है,
मेरी हर खुशी का इंतजाम हुआ है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है।

कौन करे प्रभु कोई किसी के लिए,
जितना तूने कर दिया मेरे लिए,
मिट गई तकलीफ अब आराम हुआ है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है।

यह तो सच्चा सौदा है मेरे श्याम का,
सारे जग से ऊंचा दर मेरे श्याम का,
मैंने भी तो श्याम तेरा नाम लिया है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉगपर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स आध्यात्मिक भजन गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post