जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है

जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है

 
जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है Jabse Data Maine Tera Naam

जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है,
जब से दाता मैंने तेरा नाम लिया है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है।

जिन्दगी में मैंने बड़े दुख उठाये है,
अब आप की शरण में प्रभु हम आये है,
मिट गयी तकलीफ अब आराम हुआ है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है।

तेरे बिना दाता मेरा कोई नहीं है,
तेरे दर बिना अब कोई ठौर नहीं है,
मेरी हर खुशी का इंतजाम हुआ है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है।

कौन करे प्रभु कोई किसी के लिए,
जितना तूने कर दिया मेरे लिए,
मिट गई तकलीफ अब आराम हुआ है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है।

यह तो सच्चा सौदा है मेरे श्याम का,
सारे जग से ऊंचा दर मेरे श्याम का,
मैंने भी तो श्याम तेरा नाम लिया है,
धीरे धीरे मेरा हर काम हुआ है।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरीपंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post