तेरा इंतजार है मैया अम्बे जी हमको

तेरा इंतजार है मैया अम्बे जी हमको तुमसे प्यार है

(मुखड़ा)
तेरा इंतजार है, मैया अम्बे जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी।।

(अंतरा 1)
आपका भरोसा माँ,
आपका सहारा है।
आप हो दया के सागर,
दास ने पुकारा है।
नाव मंझधार है,
मेरी मैया जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी।।

(अंतरा 2)
कोई कहे देवी दुर्गा,
कोई शेरावाली माँ।
कोई कहे मात भवानी,
कोई जगदंबे माँ।
दर पे तेरे आए हैं,
मैया अम्बे जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी।।

(अंतरा 3)
चाँद सितारे सारे,
इशारे पे चलते हैं।
कहीं पे अँधेरी रातें,
कहीं दीप जलते हैं।
करुण पुकार है,
मेरी मैया जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी।।

(अंतरा 4)
आपको हजारों बार,
मेरा नमस्कार है।
मंदिर है सुन्दर तेरा,
सच्चा वैष्णो धाम है।
‘किरण’ की पुकार है,
मेरी मैया जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
तेरा इंतजार है, मैया अम्बे जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी।।
 


माँ तेरा इंतज़ार है | मातारानी का Latest Navratri Special Bhajan | by Kiran Sharma (Lyrical Video)
Next Post Previous Post