कौन जायेगा कौन मेरे लिए
कौन जायेगा,
कौन जायेगा,
कौन जायेगा,
कौन मेरे लिए,
प्रभु तू मुझको भेज,
मैं जाऊंगा।
बगैर कोई जाये वहां,
वे कैसे लायें ईमान,
बगैर लिए मेरा नाम,
वे कैसे पायें नज़ात,
कौन जायेगा,
कौन जायेगा।
खेत पक चुकें हैं,
मजदूर तो थोड़े है,
कटनी के लिए,
खेतों में कौन जायेगा,
कौन जायेगा,
कौन जायेगा।
चरवाहे बिन ये मेरी भेडें,
भटक रहीं है अनजान,
मेरी भटकी भेडों को,
कौन चरायेगा,
कौन जायेगा,
कौन जायेगा।
है भारत के विश्वासियों,
क्या तुम जाओगे,
उन लाखों करोड़ों लोगों तक,
क्या तुम जाओगे,
कौन जायेगा,
कौन जायेगा।
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics