हम तेरी शरण है आये, कर दो दया दर्शन की तो, फिर जीवन सफल हो जाये, लाल लंगोटे वाला, भक्तों का रखवाला।
शिव शंकर के अवतारी, माता अंजनी दुलारे, राम नाम की धुन में, हरदम रहते हो मतवारे, तेरे जैसा राम भक्त,
कोई और नज़र ना आये, लाल लंगोटे वाला, भक्तों का रखवाला।
कितने ही भक्तों के तुमने, बिगड़े काम बनाये, कितनो की लाज राखी, कितनो के प्राण बचाये, तेरी दया से तुलसीदास ने, राम के दर्शन पाये, लाल लंगोटे वाला,
New Bhajan 2023
भक्तों का रखवाला।
तेरी महिमा बड़ी निराली, कोई ना पार है पाया, सुनकर तेरी महिमा स्वामी, मैं भी शरण में आया, मेरी नैया तेरे हवाले, तू ही पार लगाये, लाल लंगोटे वाला, भक्तों का रखवाला।
मुझको अपना, दास समझकर, इतनी दया तो कर दो, निशदिन तेरे दर्शन पाऊं, इतना मुझको वर दो, तादाचंद है शरण है तेरी, आया आस लगा के, लाल लंगोटे वाला, भक्तों का रखवाला।
लाल लंगोटे वाला, भक्तों का रखवाला, हम तेरी शरण है आये, कर दो दया दर्शन की तो, फिर जीवन सफल हो जाये, लाल लंगोटे वाला, भक्तों का रखवाला।
Hanuman Bhajan | लाल लंगोटे वाला भक्तों का रखवाला | Lal Langote Wala| Bhakti Song | Rajkumar Swami