मैंने सुना तू यार गरीबों का लिरिक्स Maine Suna Tu Yar Lyrics

मैंने सुना तू यार गरीबों का लिरिक्स Maine Suna Tu Yar Lyrics

ये सारे खेल तुम्हारे है,
जग कहता खेल नसीबों का,
मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,
मैंने सुना तू यार गरीबों का।

तेरी दीन सुदामा से यारी,
हमको ये सबक सिखाती है,
धनवानों की ये दुनिया है,
पर तू निर्धन का साथी है,
दौलत के दीवाने क्या जाने,
तू आशिक़ सदा गरीबों का,
मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,
मैंने सुना तू यार गरीबों का।

तुने पत्थर से बाहर आकर,
धन्ना का रोट भी खाया था,
तुने हाली बन धन्ना के,
खेतों में हल भी चलाया था,
तेरी इसी अदा से जान गया,
तु पालन हार गरीबों का,
मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,
मैंने सुना तू यार गरीबों का।

नरसी ने दौलत ठुकराकर,
तेरे सा बेटा पाया था,
तुने कदम कदम पर कान्हा,
बेटे का धरम निभाया था,
कोई माने या प्रभु ना माने,
तु पालन हार गरीबो का,
मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,
मैंने सुना तू यार गरीबों का।

प्रभु क्षमा करो रोमी सबको,
तेरी राज की बात बताता है,
तु सिक्के चांदी के देकर,
हमे खुद से दूर भगाता है,
तेरी इसी अदा से जान गया,
तुझको विश्वाश गरीबों का,
मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,
मैंने सुना तू यार गरीबों का।

हम तुमको तुम से मांग के ही,
तेरी ये बाज़ी जीतेंगे,
तेरे चरणों में रोमी के,
अब दिन सावरिया बीतेंगे,
हम दीन हीन दुखियारे है,
तु दातार है गरीबों का,
मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,
मैंने सुना तू यार गरीबों का।
 



मैने सुना है तू यार गरीबों का ... Maine suna hai tu yaar garibo ka..shyam bhajan

Latest Bhajan Lyrics
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url