मेरे घनश्याम से तुम मिला दो

मेरे घनश्याम से तुम मिला दो

मैं हूं उनका यार पुराना,
उनसे बिछड़े हुआ जमाना,
याद मुझे उन की आयी है,
अंखियां मेरी भर आयी है,
मैं तो आया हूं इस दर पे,
मिला दो मिला दो,
अरे द्वारपालों,
मेरे घनश्याम से तुम मिला दो।

नाम मेरा बता दो,
हाल सारा सुनादो,
उनसे कहदो के द्वारे,
सुदामा खड़ा,
इतने में वो तो जान ही लेंगे,
बस मुझको पहचान ही लेंगे,
मै तो आया हु इस दर पे,
मिला दो मिला दो,
अरे द्वारपालों,
तुम घनश्याम से अब मिला दो।

जाके प्रभु को बताया,
हाल सारा सुनाया,
प्रभु द्वारे पे मिलने,
सुदामा खड़ा,
है वो सूरत से भोला,
मुझसे हक से वो बोला,
वो बताता है नाता,
पुराना बड़ा,
इतनी सुनकर प्रभु उठ भागे,
नंगे पैरों दौड़न लागे,
मेरा आया है आज यार,
मिलादो मिलादो,
मेरे बालसखा से मिला दो।

दुर्दशा जो सुदामा,
की देखे कन्हैया,
तो आंखों से अश्रु बरसने लगे,
बिठा अपनी गद्दी पे,
ढाढस बँधाया,
और हाथो से चरणों को,
धोने लगे,
इतने दिन तू क्यों दुख पाया,
क्या तुझको मैं याद ना आया,
तूने दुखाया दिल यार,
मिला दो मिला दो,
अरे द्वारपालों,
तुम घनश्याम से अब मिला दो।

मिला दे ओ रब्बा ...फिल्मी धुन भजन | कृष्ण सुदामा मिलन | Mukesh Kumar Meena Bhajan

Next Post Previous Post