बोलो जय जयकारे माँ के बोलो जय जयकारे भजन
बोलो जय जयकारे माँ के बोलो जय जयकारे भजन
ऊँचे ऊँचे भवनों बैठी, रूप अनेकों धारे,
चरण चाकरी कर लो भैया,
हो जाए वारे न्यारे,
बोलो जय जयकारे,
माँ के बोलो जय जयकारे।।
(अंतरा)
शेर पर मैया चढ़ी चढ़ी,
ज्योति सवाई बड़ी बड़ी,
आने वाली है मेरी,
माई आने वाली है,
लाल चुनरिया जड़ी जड़ी,
देखी दुनिया खड़ी खड़ी,
शेरोवाली, मैहरोवाली,
माई लाटावाली है,
कलकत्ते काली,
जोतावाली माता ज्वाला,
जम्मू में माता वैष्णोवाली है,
विंध्यवासिनी विंध्याचल की,
गुवाहाटी कामाख्या,
मनसा माता नैना देवी,
शैलसुता माँ साख्या,
बोलो जय जयकारे,
माँ के बोलो जय जयकारे।।
(अंतरा)
दयालु बड़ी माँ, दयालु बड़ी,
माता करुणामयी कंजका माँ,
सबकी झोली भरे, सारे संकट हरे,
माई जगदम्बिके, अंबिके माँ,
लहरी न जाने क्या बखाने,
यही माने मनसा माँ,
मनसा पूरने वाली है,
जिस घर होवे पूजा माँ की,
खुशियां खुशियां बरसे,
आज तलक खाली ना लौटा,
कोई माँ के दर से,
बोलो जय जयकारे,
माँ के बोलो जय जयकारे।।
(पुनरावृति)
ऊँचे ऊँचे भवनों बैठी, रूप अनेकों धारे,
चरण चाकरी कर लो भैया,
हो जाए वारे न्यारे,
बोलो जय जयकारे,
माँ के बोलो जय जयकारे।।
बोलो जय जयकारे माँ के | माँ शेरोवाली का लेटेस्ट भजन | उमा लहरी | Navratri Special | Video
भजन माँ की महिमा और उनकी कृपा का ऐसा चित्र खींचता है जो हर मन को छू लेता है। ऊँचे भवनों में विराजमान माँ अपने अनेक रूपों—शेरोंवाली, मैहरोंवाली, वैष्णोवाली, विंध्यवासिनी, कामाख्या और काली—में सबके सामने आती है। शेर पर चढ़ी, लाल चुनरी ओढ़े, ज्योति बिखेरती माँ की सवारी का दर्शन दुनिया को ठहर कर देखने को मजबूर कर देता है। उनकी दया और करुणा ऐसी है कि हर झोली भर देती है, हर संकट को दूर कर देती है। चरणों की सेवा से जीवन के सारे कष्ट मिट जाते हैं और खुशियाँ बरसने लगती हैं। जो भी उनके दर पर आता है, खाली नहीं लौटता—यह माँ का वह वचन है जो जयकारों में गूंजता है।
Song: Unche Unche Bhavno Baithi
Singer: Uma Lehri
Category: Hindi Devoitonal ( Mata Ke Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur