मेरे मन के मंदिर में बस तेरा ही नाम

मेरे मन के मंदिर में बस तेरा ही नाम

मेरे मन के मंदिर में,
बस तेरा ही नाम,
मेरे मन के मंदिर में,
गूंजे सुबह और शाम,
खाटूवाला श्याम,
मेरा खाटूवाला श्याम,
खाटूवाला श्याम,
मेरा खाटूवाला श्याम।

भिक्षुक बनकर कौन था आया,
कुछ ना समझ में आयी,
भेष बदल कर आये बाबा,
रह गयी मैं भरमाई
मेरे लिए भूखे में बाबा,
बांटे सबको दान,
खाटूवाला श्याम,
मेरा खाटूवाला श्याम,
खाटूवाला श्याम,
मेरा खाटूवाला श्याम।

कदम कदम पर लेने परीक्षा,
शायद भगवन आये,
उसकी लीला वो ही जाने,
कोई समझ ना पाए,
मेरे लिए आचक में ईश्वर,
सबका रखे है ध्यान,
खाटूवाला श्याम,
मेरा खाटूवाला श्याम,
खाटूवाला श्याम,
मेरा खाटूवाला श्याम।

कलम अमन की करे साधना,
पूजा सुर में गाये,
खाटू वाले श्याम की मुरली,
सुर में सुर को मिलाये,
नंदू जी हैं साथ निभाए,
रखे है सुर का ध्यान,
खाटूवाला श्याम,
मेरा खाटूवाला श्याम,
खाटूवाला श्याम,
मेरा खाटूवाला श्याम।



Khatu Wale Shyam | मेरे मन के मंदिर में बस तेरा ही नाम | Latest श्याम भजन | Pooja Golhani | HD
Next Post Previous Post