प्रसन्न गीतों से यहोवा की सेवा करो
प्रसन्न गीतों से यहोवा की सेवा करो
प्रसन्न गीतों से,यहोवा की सेवा करो,
ऊंची आवाज़ में,
यहोवा की सेवा करो,
भजन के गीत गाथे हुए,
यहोवा की सेवा करो,
संगीत नए गुनगुनाथे हुए,
यहोवा की सेवा करो।
स्तुति मिले यहोवा नाम को,
महिमा मिले यहोवा नाम को,
आदर मिले यहोवा नाम को,
आनंद के गीतों से।
उत्साह ध्वनि से,
यहोवा की सेवा करो,
ताली बजाते हुवे,
यहोवा की सेवा करो,
धन्यवाद के गीत से,
यहोवा की सेवा करो,
संपूर्ण दिल और मन से,
यहोवा की सेवा करो,
स्तुति मिले यहोवा।
जयजयकार करते हुए,
यहोवा की सेवा करो,
गीत नए गाते हुए,
यहोवा की सेवा करो,
स्तुति मिले यहोवा।