श्री राम लिखे तो मिटे कैसे भगवान

श्री राम लिखे तो मिटे कैसे भगवान् लिखे तो टले कैसे

श्री राम लिखे तो मिटे कैसे, भगवान लिखे तो टले कैसे।।
पानी की नाव पानी में चले, जब रेत मिले तो चले कैसे।।
श्री राम लिखे तो मिटे कैसे, भगवान लिखे तो टले कैसे।।

कपड़ा जो फटे, दरजी से सिले, ह्रदय जो फटे तो सिले कैसे।।
श्री राम लिखे तो मिटे कैसे, भगवान लिखे तो टले कैसे।।

छानी जो गिरे, धरती पर रुके, आकाश गिरे तो रुके कैसे।।
श्री राम लिखे तो मिटे कैसे, भगवान लिखे तो टले कैसे।।

यह तन जो जले, मरघट में बुझे, अग्नि विरह की बुझे कैसे।।
श्री राम लिखे तो मिटे कैसे, भगवान लिखे तो टले कैसे।।


श्री राम I Shree Ram I BRAJ SHARWARI I Latest Ram Bhajan I Full Audio Song
Next Post Previous Post