राम नाम भजले रे मनवा लिरिक्स
राम नाम भजले रे मनवा लिरिक्स Ram Nam Bhajle Lyrics
राम नाम भजले रे मनवा,होगा बेड़ा पार,
बोलो राम जय श्री राम,
बोलो राम जय श्री राम।
यही नाम भव तारणहारी,
जीवन का है सार,
बोलो राम जय श्री राम,
बोलो राम जय श्री राम।
कौशल्या दसरथ नन्दन,
कोटि कोटि तुम को वंदन,
महिमा तुम्हारी है अपार,
भव में है भटके नैया,
कोई नही है सहैया,
बन जाओ मेरी पतवार,
किरपा दृष्टि बरसे,
जो तुम्हारी हो जाए उद्धार,
बोलो राम जय श्री राम,
बोलो राम जय श्री राम।
गाऊ तो कैसे गाऊ,
गुण राम नाम का,
महिमा प्रभु की है अपार,
लूट ले लोभी मनवा,
धन राम नाम का,
जन्मो के भरले भण्डार,
भटकेगा ना तू लख चोरासी,
होगा बेड़ा पार,
बोलो राम जय श्री राम,
बोलो राम जय श्री राम।
दूषित हुआ है प्रभु जी,
मन मंदिर भी मेरा,
भटका मैं जीवन भर अपार,
काम क्रोध मोह माया,
लोभ में फसा था जीवन,
समझा ना जीवन का मैं सार,
हो जायेगी कंचन काया,
करलो ये श्रृंगार,
बोलो राम जय श्री राम,
बोलो राम जय श्री राम।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |