रथ पर बैठे शालिग्राम तुलसा

रथ पर बैठे शालिग्राम तुलसा

बाजे बजाते आये,
बजाते आये,
बाजे ढोल मृदंग,
तुलसा बिहाने आये,
रथ पर बैठे शालिग्राम,
तुलसा बिहाने आये।

गहनों सुनहरी लाये,
सुनहरी लाये,
तगड़ी लाये ठप्पे दार,
तुलसा बिहाने आये,
रथ पर बैठे शालिग्राम,
तुलसा बिहाने आये।

लहंगा जरी को लाये,
जरी को लाये,
चुनरी लाये गोटेदार,
तुलसा बिहाने आये,
रथ पर बैठे शालिग्राम,
तुलसा बिहाने आये।

तुलसा की पड़ रही भम्मरिया,
के पड़ रही भम्मरिया,
पंडित पढ़ रहे वेद मंत्र,
तुलसा बिहाने आये,
रथ पर बैठे शालिग्राम,
तुलसा बिहाने आये।

तुलसा की हो रही विदाई,
के हो रही विदाई,
सखियों के नैनो नीर,
तुलसा बिहाने आये,
रथ पर बैठे शालिग्राम,
तुलसा बिहाने आये।

तुलसा डोली में बैठी,
डोली में बैठी,
मैया खाये हैं पछाड़,
तुलसा बिहाने आये,
रथ पर बैठे शालिग्राम,
तुलसा बिहाने आये।
 




!! तुलसा विहाने आये !! TULSA BHIYANE AAYE !!

Next Post Previous Post