तेरी कृपा से श्याम प्रभु हर काम मेरा हो जाता है
तेरी कृपा से श्याम प्रभु,
हर काम मेरा हो जाता है,
करने वाला तू ही है बस,
नाम मेरा हो जाता है।
क्या क्या काम किये है तूने,
कैसे मैं गुणगान करू,
मेरी तो औकात ही क्या है,
कैसे तेरा बखान करू,
मेरे नाम का बजे जो डंका,
तुहि तो बजवाता है,
करने वाला तू ही है बस,
नाम मेरा हो जाता है,
तेरी कृपा से श्याम प्रभु,
हर काम मेरा हो जाता है।
गलती पर गलती मैं करता,
फिर भी तूने माफ़ किया,
सबने मुझको छोड़ दिया,
तब तुमने ही प्रभु साथ दिया,
भटक जाये जो राह से अपनी,
मंजिल उसे दिखाता है,
करने वाला तू ही है बस,
नाम मेरा हो जाता है,
तेरी कृपा से श्याम प्रभु,
हर काम मेरा हो जाता है।
नाम तेरा सुन कर ये सोचा,
तेरे दर पे आउगा,
क्या मालूम था स्वर्ग सी मस्ती,
आकर के यहाँ पाउगा,
मस्ती में दीवाना मन ये,
झूम झूम कर गाता है,
करने वाला तू ही है बस,
नाम मेरा हो जाता है,
तेरी कृपा से श्याम प्रभु,
हर काम मेरा हो जाता है।
डूब न जाये नैया मेरी,
इतनी ये अरदास करो,
तेरे भरोसे मेरी गाड़ी,
फिर भी मैं क्यों आह भरु,
जन्म जन्म तक साथ रहे,
बस अब महेश ये चाहता है,
करने वाला तू ही है बस,
नाम मेरा हो जाता है,
तेरी किरपा से श्याम प्रभु,
हर काम मेरा हो जाता है।
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.