तू मेरा बल लिरिक्स


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

तू मेरा बल Tu Mera Bal Song

चाहे घोर अंधेरो ने हो मुझे घेरा,
सुनी राहों पर हूं मैं अकेला,
मैं ना डरुंगा मैं ना डरुंगा,
तू मेरा बल तू मेरी ढाल,
येशु तू ही मेरी चट्टान,
आंधी हो या या हो तूफान,
येशु मेरा सर्वशक्तिमान।

निराशों ने हो जब घेरा,
उलझनों में पड़ा मन मेरा,
मैं ना डरुंगा मैं ना डरुंगा।

तू मेरा बल तू मेरी ढाल,
येशु तू ही मेरी चट्टान,
आंधी हो या या हो तूफान,
येशु मेरा सर्वशक्तिमान।

असंभव कुछ भी नहीं,
असंभव कुछ भी नहीं,
असंभव कुछ भी नहीं,
येशु नाम में,
असंभव कुछ भी नहीं,
येशु नाम में,
येशु तू जो साथ है,
तू मेरा बल तू मेरी ढाल,
येशु तू ही मेरी चट्टान,
आंधी हो या या हो तूफान,
येशु मेरा सर्वशक्तिमान।
 


Tu Mera Bal (official) | Hindi Worship Song 4K | Carmel Community Church ft. Samuel Minj, Libin Babu
Next Post Previous Post