अब तो कह दो कि हम हैं तुम्हारे


Latest Bhajan Lyrics

अब तो कह दो कि हम हैं तुम्हारे

मेरे बांके बिहारी सवारियां,
अब तो कह दो कि हम हैं तुम्हारे,
यूं तो दुनियां में भटका बहुत हूं,
अब आया हूं दर पे तुम्हारे,
मेरे बांके बिहारी सवारियां,
अब तो कह दो कि हम हैं तुम्हारे।

जब से देखी है सूरत तुम्हारी,
नैना कजरारे लट घुंघराली,
होश खो बैठे हम खुद ही अपना,
कोई भाए सिवा ना तुम्हारे,
मेरे बांके बिहारी सवारियां,
अब तो कह दो कि हम हैं तुम्हारे।

जब भी तुम मीठी बंसी बजाते,
गोपियों के दिलो को चुराते,
कहे बंसी को सौतन ये गोपीं,
हर पल रहती ये संग मे तुम्हारे,
मेरे बांके बिहारी सवारियां,
अब तो कह दो कि हम हैं तुम्हारे।

आपसे एक अर्जी है प्यारे,
सुन लो मेरी आंखों के तारे,
जब भी जाना हो हमको जहा से,
साथ रहना हमेशा हमारे,
मेरे बांके बिहारी सवारियां,
अब तो कह दो कि हम हैं तुम्हारे।



अब तो कह दो की तू हमारा है || कृष्ण भजन || #AVBHAJAN
Next Post Previous Post