बम भोले बाबा बम भोले

Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

बम भोले बाबा बम भोले

बम भोले बाबा,
बम भोले बाबा,
नाथ नाथ तूमको भजूं बाबा,
नाथ नाथ तुमको सुनु,
तेरे नाम नाथ भिखारी हूं,
तेरे दर का बाबा पुजारी हूं,
मैं तेरे नाम का गुण गाऊ जी,
मैं तेरे नाम का गुण गाऊ,
नतमस्तक होके शिव शंकर,
बम भोले बाबा बम भोले बाबा।

मेरे भोले की निकली बारात,
भोले चलो ढोली संग में,
देव सभी संग संग चले है,
संग में चले है नंदी महाराज,
ढोल बजाओ,
ओ बजाओ नगाड़े,
संग में बजा दो डीजे महाराज,
बम भोले बाबा बम भोले बाबा।

भोले है भोले बाबा,
कृपा करते है अपरम्पार,
अवगुण उनका ना देखो जी,
भांग धतूरा पीते है,
ओ अंग भूभुति रग समायी,
रहते है ऊचे कैलाश,
बम भोले बाबा बम भोले बाबा।

जमठम होके बैठे है जी,
डम डम डम डमरू वाले,
ज्ञान में रहते गल मल मुंड,
जटा में गंगा साजती,
अर्ज़ी अपनी सुनालो जी,
सब देख लेंगे भोलेनाथ,
बम भोले बाबा बम भोले बाबा।
 



बम भोले बाबा बम भोले ~ New Shiv Bhajan 2023 | Bum Bhole Baba Bum Bhole | New Bhajan ~ Shiv Bhajan
Next Post Previous Post