भोले के दीवाने नाच रहे लिरिक्स Bhole Ke Diwane Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

भोले के दीवाने नाच रहे लिरिक्स Bhole Ke Diwane Lyrics

चाली जब भोले की कावड़,
ढोल नगाड़े बाज रहे,
भोले के दीवाने नाच रहे,
मस्ती में दीवाने नाच रहे।

डी जे का फुल बेस बढा के,
कावड़िये जब नाचे,
चढ़ गई शिव के नाम की मस्ती,
बम बम करते बाजे,
कही पे डमरू की डम डम,
कही पे घुंगरू बाज रहे,
भोले के दीवाने नाच रहे,
मस्ती में दीवाने नाच रहे।

पी के टली झूम रे,
कोई बिन पिए ढोंग रचावे,
हरी हरी घोट के पीवे,
कोई भर के चिलम उड़ावे,
कही पे शिव गोरा झांकी,
जाम कही पे लाग रहे,
भोले के दीवाने नाच रहे,
मस्ती में दीवाने नाच रहे।

सारी दुनिया में बाजे से,
शिव के नाम का डंका,
सभी की झोली भर देते,
ना इनमे कोई शंका,
शीतल भी ठोकर में पड़ी,
मेरे सिर पर तेरा हाथ रहे,
भोले के दीवाने नाच रहे,
मस्ती में दीवाने नाच रहे।
 


भोले के दिवाने | Bhole Ke Diwane | Sheetal Rajput | Bhole Baba Bhajan 2019 | Rathore Cassettes

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url