गिर जाते है छोटी बातों में
बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " Gir Jaaten Hain "
जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से
लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.
गिर जाते है छोटी बातों में
गिर जाते है छोटी बातों में,हार जाते है मुश्किलों में,
अब ऊठना ही होगा,
कुछ करना ही होगा,
येशु कहता है जवान तुझसे,
ऊठ जा तेरा प्रकाश आया है,
तू प्रकाशित हो जा।
मांगते है हसी आसूं मिलता है,
खुशी चाहकर भी रोना पड़ता है,
ऐसा क्या तेरा अंत होगा,
सिलसिला ये कब रूकेगा,
येशु कहता है जवान तुझसे,
ऊठ जा तेरा प्रकाश आया है,
तू प्रकाशित हो जा।
जवानी में खो जाते है,
फिकरों को भुलकर,
जानकर भी जान खो देते है,
सब कुछ हारकर,
ऐसे रास्तों में,
जिसकी मंजिल नहीं,
अब रूकना ही होगा,
कुछ करना ही होगा,
येशु कहता है जवान तुझसे,
ऊठ जा तेरा प्रकाश आया है,
तू प्रकशित हो जा।
उसके वचनों को अपने,
दिल पर तू लिख दे,
तू ना हारेगा वो है तेरा प्रभु,
अब जीत ये तेरा है,
शत्रु तो हारा हुआ है,
येशु कहता है जवान तुझसे,
ऊठ जा तेरा प्रकाश आया है,
तू प्रकाशित हो जा।
अब ऊठना ही होगा,
कुछ करना ही होगा,
येशु कहता है जवान तुझसे,
ऊठ जा तेरा प्रकाश आया है,
तू प्रकाशित हो जा।
मांगते है हसी आसूं मिलता है,
खुशी चाहकर भी रोना पड़ता है,
ऐसा क्या तेरा अंत होगा,
सिलसिला ये कब रूकेगा,
येशु कहता है जवान तुझसे,
ऊठ जा तेरा प्रकाश आया है,
तू प्रकाशित हो जा।
जवानी में खो जाते है,
फिकरों को भुलकर,
जानकर भी जान खो देते है,
सब कुछ हारकर,
ऐसे रास्तों में,
जिसकी मंजिल नहीं,
अब रूकना ही होगा,
कुछ करना ही होगा,
येशु कहता है जवान तुझसे,
ऊठ जा तेरा प्रकाश आया है,
तू प्रकशित हो जा।
उसके वचनों को अपने,
दिल पर तू लिख दे,
तू ना हारेगा वो है तेरा प्रभु,
अब जीत ये तेरा है,
शत्रु तो हारा हुआ है,
येशु कहता है जवान तुझसे,
ऊठ जा तेरा प्रकाश आया है,
तू प्रकाशित हो जा।
Gir Jaaten Hain