है जिंदगी कितनी खूबसूरत जिन्हें अभी


Latest Bhajan Lyrics

है जिंदगी कितनी खूबसूरत जिन्हें अभी ये पता नही हैं

है जिंदगी कितनी खूबसूरत,
जिन्हें अभी ये पता नही हैं,
कोई बहुत प्यार करने वाला,
जिन्हें अभी मिला नही हैं।

चले जो आंधी वो तिनका तिनका,
बिखर जाए आसिया गम नही हैं,
चले जो आंधी वो तिनका तिनका,
बिखर आसिया गम नही हैं,
जो तोड़ दे मेरे हौसला को,
अभी तूफा उठा नहीं हैं,
है जिंदगी कितनी खूबसूरत,
जिन्हें अभी ये पता नही हैं।

हमे तो मतलब है सिर्फ तुमसे,
हमारे दिल मे तू ही तू है,
हमे तो मतलब है सिर्फ तुमसे,
हमारे दिल मे तू ही तू है,
तुमसे मोहब्बत तुमसे शिकायत,
और किसी से गिला नही हैं,
है जिंदगी कितनी खूबसूरत,
जिन्हें अभी ये पता नही हैं।

मेरी निगाहों से दूर मत जा,
सुकुनै दिल बंदिल में समा जा,
मेरी निगाहों से दूर मत जा,
सुकुनै दिल बंदिल में समा जा,
हे कह रही हैं हर एक धङकन,
तेरा बिना कुछ मजा नही हैं,
है जिंदगी कितनी खूबसूरत,
जिन्हें अभी ये पता नही हैं।
 


है जिंदगी कितनी खूबसूरत उन्हें अभी ये पता नहीं है || Kumar Satyamm live in concert Begusarai
Next Post Previous Post