हे कौशल नंदन राम
हे कौशल नंदन राम
हे कौशल नंदन राम,तेरा मंदिर मिल जाए,
जब द्वार तेरे आऊँ,
तेरा दर्शन मिल जाए,
हे कौशल जय हो,
नंदन राम।
हर शाम सवेरे मैं,
तेरे मंदिर में आऊँ,
तेरी पूजा करके तो,
तेरी आरती मैं गाऊँ,
जब भजन करूँ तेरा,
रस कानों में घुल जाए,
जब द्वार तेरे आऊँ,
तेरा दर्शन मिल जाए,
हे कौशल,
जय हो नंदन राम।
श्री राम भक्त हनुमान,
तोहे प्रणाम करू,
तेर चरणों में रहकर,
कोई ऐसा काम करूँ,
तेरी सेवा में रहकर,
मेरी किस्मत खुल जाए,
जब द्वार तेरे आऊँ,
तेरा दर्शन मिल जाए,
हे कौशल,
जय हो नंदन राम।
तेरे भक्तों की सेवा कर,
जीवन को सफ़ल करूँ,
तेरी महिमा को गा कर,
मैं उस पे अम्ल करूँ,
तेरा यह भक्त भी,
तेरे मंगल गुण गाए,
जब द्वार तेरे आऊँ,
तेरा दर्शन मिल जाए,
हे कौशल,
जय हो नंदन राम।
कौशल नंदन राजा राम जानकी बल्लव सीता राम | Sanjeev Sukala | Kousal Nandan Raja Ram | Shri Ram Bhajan