जिस घड़ी मेरी ये जान निकले, उस वक्त चले तुम आना, एकेले मत आना नन्दलाला, संग राधा जी को लाना, जिस घड़ी मेरी ये जान निकले, उस वक्त चले तुम आना।
हँसते हँसते निकले दम, बिछुड़न का मत देना गम, छवि दिखला देना प्यारी,
ओ मेरे बांके बिहारी, जोड़ी हो जुगल सन्मुख मेरे, तुम आकर दरश दिखाना, जिस घड़ी मेरी ये जान निकले, उस वक्त चले तुम आना।
चलने की हो तैयारी, नैनन में हो छवि तुम्हारी, इतनी है विनय हमारी, ओ मेरे बांके बिहारी,
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
आ जाना तुम प्रानन प्यारे, मत करना कोई बहाना, जिस घड़ी मेरी ये जान निकले, उस वक्त चले तुम आना।
जब प्राण कण्ठ में आवे, दिल तुझको श्याम बुलावे, तुमसे है मेरी यारी, ओ मेरे बांके बिहारी, जीवन तेरा तेरे अर्पण,
ओ मुरली वाले कान्हा, जिस घड़ी मेरी ये जान निकले, उस वक्त चले तुम आना।
पागल की तुमसे विनती, हर घडी सांस को गिनती, बीती ये उमरिया सारी, ओ मेरे बांके बिहारी, मर मर के जनम लू दुनिया में, तेरा भूलू नही तराना, जिस घड़ी मेरी ये जान निकले, उस वक्त चले तुम आना।
Jis Ghadi Meri ये जान निकले // Superhit Krishna Bhajan // Chitra Vichitra Ji Maharaj