कन्हैया हमारा गुजारा ना होता


Latest Bhajan Lyrics

कन्हैया हमारा गुजारा ना होता

कन्हैया हमारा गुजारा ना होता,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।

मुसीबत में आया,
बनकर ये माझी,
बिन पानी के नैया चला दी,
मुसीबत में आया,
बनकर ये माझी,
बिन पानी के नैया चला दी,
वरना मैं कैसे चैन से सोता,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।

माना ये आँसू अब भी निकलते,
कह रहें हों जैसे ये बहते बहते,
माना ये आँसू अब भी निकलते,
कह रहें हों जैसे ये बहते बहते,
बताओ मैं किसके चरणों में रोता,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।

मेहरबानी के सिलसिले हैं जारी,
एहसान तेरा कृपा तुम्हारी,
मेहरबानी के सिलसिले हैं जारी,
एहसान तेरा कृपा तुम्हारी,
कहता पवन के हमारा क्या होता,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।
 


कन्हैया हमारा गुजारा - सुपर हिट्स श्याम भजन - डिवोशनल भजन - राजू मेहरा - सावरिया
Next Post Previous Post