माझी रे ले चल हमें उस पार


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

माझी रे ले चल हमें उस पार

माझी रे ले चल हमें उस पार,
येशु से कर मुलाकात,
माझी रे ले चल हमें उस पार,
येशु से कर मुलाकात।

कृस पर उसने प्राण दिया,
पापी जगत से प्यार किया।

तेरा है प्रेम अपार,
ले चल हमें उस पार,
येशु से कर मुलाकात,
माझी रे ले चल हमें उस पार,
येशु से कर मुलाकात।

आया है जग में लेके वो प्यार,
परम पिता के आशीष हजार,
जीवन का है पतवार,
ले चल हमें उस पार,
येशु से कर मुलाकात,
माझी रे ले चल हमें उस पार,
येशु से कर मुलाकात।

लबों पे हमारे तेरा ही नाम,
मन में हमारे येशु महान,
आया है स्वर्ग का राज,
ले चल हमें उस पार,
येशु से कर मुलाकात।

माझी रे ले चल हमें उस पार,
येशु से कर मुलाकात,
माझी रे ले चल हमें उस पार,
येशु से कर मुलाकात।
 


Mazi Re, Le Chal Hume Uss Paar (माझी रे, ले चल हमे उस पार)
Next Post Previous Post