मेरे जैसे पापी को

मेरे जैसे पापी को

मेरे जैसे पापी को,
मेरे जैसे पापी को,
मेरे जैसे रोगी को,
मेरे जैसे निर्धन को,
मेरे जैसे बेघर को,
तूने गले से लगाया,
कितना प्यार किया।

पापों की कीच में,
जब मैं फसा था,
तूने ही की कृपा,
कीच से मुझको तूने निकाला,
लहू से फिर धो दिया,
दलदल से मुझको निकाला,
मुझको प्यार किया,
मेरे जैसे पापी को।

पापों में जब मैं बंधा हुआ था,
तूने ही छुड़ाया,
बेटा बनाया मुझको अपना,
मुझ को सहारा दिया,
जीवन का मार्ग दिखाया,
सच्चा प्यार किया।



Mere Jaise Paapi KO II Jesus Love Song II
Next Post Previous Post