आन बसों मोरे नैनन में, श्याम पलक ढाप तोहे लूँ, ना मैं देखूं और को, ना तोहे देखन दूं।
मेरी ज़िंदगी को सहारा दो बाबा,
भवर में फसा हूँ किनारा दो बाबा।
नानी का भात भरने, तू ही था दौड़ा आया, तू ही था दौड़ा आया, खेती संभाली धन्ना की, कर्मा की भोग पाया, कर्मा की भोग पाया, मुझे भी भरोसा तुम्हारा ओ बाबा, मेरी जिंदगी को सहारा दो बाबा,
Naye Bhajan 2023 Lyrics
भवर में फसा हूँ किनारा दो बाबा।
पांचो पति के होते, बेबस बनी बेचारी, बेबस बनी बेचारी, आजाओ हे कन्हैया, वो द्रोपदी पुकारी, वो द्रोपदी पुकारी, बचा लो बचा लो पुकारा ओ बाबा, मेरी जिंदगी को सहारा दो बाबा,
भवर में फसा हूँ किनारा दो बाबा।
दुनिया भटक भटक कर, मैं तेरे दर पे आया, मैं तेरे दर पे आया, खुशियो से भर दे दामन, ना हो गमो का साया, ना हो गमो का साया, ना मंजिल है लहरी इशारा दो बाबा, मेरी जिंदगी को सहारा दो बाबा, भवर में फसा हूँ किनारा दो बाबा।
मेरी ज़िन्दगी को सहारा दो बाबा | Meri Zindagi Ko Sahara Do Baba | Shyam Bhajan | By Uma Lahari