सतगुरु तुम्हारे प्यार ने हमे जीना सीखा दिया
सतगुरु तुम्हारे प्यार ने,
जीना सीखा दिया है,
हमको तुम्हारे प्यार ने,
इन्सां बना दिया है।
रहते है जलवे आपके,
नज़रों में हर घड़ी,
मस्ती का जाम आपने,
ऐसा पिला दिया।
भुला हुआ था रास्ता,
भटका हुआ था मैं,
किस्मत ने मुझको आपके,
काबिल बना दिया।
जिस दिन से मुझको,
आपने अपना बना लिया,
दोनों जहां को दास ने,
तब से भुला दिया।
जिसने किसी को आज तक,
सजदा नहीं किया,
वो सर भी मैंने आपके,
दर पे झुका दिया।
सतगुरु तुम्हारे प्यार ने हमे जीना सीखा दिया | Satguru Tumhare Pyar Ne Jina Sikha Diya | Guru Bhajan