मेरा देश प्यारा देश

बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " Mera Desh " जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.

Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

मेरा देश प्यारा देश

ये प्रार्थना है दिल की,
मेरा देश बच जाए,
मेरा देश प्यारा देश,
भारत देश बच जाए।

सुने घर ज़ख्मी दिल,
आसुओं से भरी आँखें,
बेसहारा टूटे लोगों को,
कौन बचाएगा,
तू ही कोई रहा दिखा,
मेरे देश को तू बचा,
मेरा देश प्यारा देश,
भारत देश बच जाए।

भटके दिल खोये लोग,
बिन मंजिल के हारें है लोग,
आतंक से बच्चों को,
तेरे कौन सम्भालेगा,
तू ही प्रभु कुछ कर नया,
मेरे देश में शांति ला,
मेरा देश प्यारा देश,
भारत देश बच जाए।

प्यार करें भेद हटा के,
एकता मेरे देश में आये,
उन्नति शांति सम्पन्नता,
मेरे देश में आये,
तू ही प्रभु आशीष दे,
मेरा भारत ऊँचा उठें।

ये प्रार्थना है दिल की,
मेरा देश बच जाए,
मेरा देश प्यारा देश,
भारत देश बच जाए।
 


Mera Desh
Next Post Previous Post