ऐंवे रूसिया ना कर मेरी जान सजना
ऐंवे रूसिया ना कर मेरी जान सजना
ऐंवे रूसिया ना कर,मेरी जान सजना,
ऐंवे रूसिया ना कर,
मेरी जान सजना,
इक दिन छड्ड जाणा ए,
जहांन सजणा,
कोई अपणा होवें ते,
दुख सुख वंडदा,
किसी गैर ते की करिये,
एतबार सजणा।
तुम जान अयोग्य बिसारों मुझे,
पर मैं तुम्हें ना बिसराया करूँ,
मेरी इसमें ख़ुशी तुम रूठा करो,
मैं अकेले में तुमको मनाया करूँ,
मेरे रोने पर जो तुमको आये हँसी,
तेरे चरणों की धूलि को चन्दन समझ,
मैं तो माथे पे अपने सजाया करूँ।
इक दूजे दा कद्दी ना,
दिल तोड़िये ना तोड़िये,
इक दूजे दा कद्दी ना,
दिल तोड़िये ना तोड़िये,
मुख सजणा तो कद्दी,
ना मोड़िये ना मोड़िये।
बैके वेखि ईश्क दी वेडी,
अस्सा पार लंगणा,
बैके वेखि ईश्क दी वेडी,
अस्सा पार लंगणा,
अल्लाह बादशाह है,
साड्डा निगेहबान सजणा,
हुई तेरे वाज्जो,
दुनिया वीरान सजणा,
ऐंवे रूसिया ना कर,
मेरी जान सजना,
इक दिन छड्ड जाणा,
ए जहांन सजणा।
अग्ग अपने इश्क वाली,
सेकिए, आजा सेकिये,
पीछा मुड़ के ना,
किसे वेळे वेखीये,
मुख दिसणा,
नईयो दिन चढ्दा,
तेरे दम नाळ जान,
विच जान सजना,
कख रह कर ना कर,
परेशान सजना,
इक दिन छड्ड जाणा ए,
जहांन सजणा,
ऐंवे रूसिया ना कर,
मेरी जान सजना,
इक दिन छड्ड जाणा ए,
जहांन सजणा।
आवे रुसिया ना कर मेरी जान सजना !! राधा कृष्णा जी का दिल को छू जाने वाला भजन !! Sadhvi Purnima Ji
कृष्ण भक्ति हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक अभ्यास है। यह भगवान कृष्ण के प्रति प्रेम और समर्पण का भाव है। कृष्ण भक्तों का मानना है कि कृष्ण एक पूर्ण पुरुष और भगवान हैं, जो सभी गुणों का समावेश हैं। वे कृष्ण की भक्ति के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान, मुक्ति और आनंद प्राप्त कर सकते हैं।